कानपुर, दिसम्बर 15 -- सरवनखेड़ा,संवाददाता। सरवनखेड़ा ब्लॉक के जिठरौली गांव में मनरेगा में धांधली करने का मामला सामने आया है। यहां 13 मजदूरों की फोटो अपलोड कर हाजिरी में 39 उपस्थित दिखाए गए हैं। लोगों को कहना है कि जो काम करने नहीं जाते हैं उन्हें उपस्थित दिखाकर मजदूरी का भगुतान करके सरकारी धन हड़प किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसकी ठीक से जांच करा ली जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। ग्राम पंचायत जिठरौली गांव मेें पानी की टंकी से लेकर निनायां गांव जाने के लिए चकरोड की मरम्मत का काम मनरेगा से हो रहा है। ये काम ग्राम पंचायत करा रही है। कार्यस्थल पर ही ऑनलाइन उपस्थिति एनएमएस (नरेगा साफ्ट मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम) पर दर्ज करने का नियम है। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए फोटो सहित हाजिरी लगाने का नियम बनाया गया था। इसके बाद भी मजदूरों की ब्लर फोटो ...