पूर्णिया, मई 12 -- पूर्णिया। दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनके दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने तथा उन्हें स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए 15 मई तक विशेष शिविर का आयोजन प्रखंडवार निर्धारित किया गया है। सभी दिव्यांग बच्चों 1- 18 आयु वर्ग को यूडीआईडी कार्ड बनाने, स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए 13 मई को धमदाहा व बीकोठी प्रखंड में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...