चंदौली, जून 21 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को पड़ाव क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कॉलोनाइजरों की ओर से 13 बीघा अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया। वीडीए के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश और अवर अभियंता अशोक कुमार यादव अधीनस्थों के साथ क्षेत्र में विकसित हो रही कालोनी में पहुंचे और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इसमें चांदीतारा गांव में छह बीघा, बहादुरपुर गांव में बनारस पब्लिक स्कूल के पास रोड के किनारे दो जगह 4 और 3 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...