गिरडीह, जून 21 -- गिरिडीह। जिले के सभी 13 प्रखंडों में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर लगा। इसके तहत जिले के 50 फीसद से अधिक आबादीवाले अनुसूचित जनजातीय ग्राम के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया। यह अभियान 30 जून तक चलेगा। इसका उद्देश्य जनजातीय बहुल क्षेत्रों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना और पात्र लाभुकों को त्वरित सेवा प्रदान करना है। खासकर पीएम जनमन, आयुष्मान भारत, वन अधिकार, पेंशन, मनरेगा, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, राशन कार्ड, पीएम विश्वकर्मा आदि प्रमुख योजनाओं की जानकारी देना तथा पात्र लोगों से आवेदन प्राप्त कर लाभ देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...