सुपौल, अप्रैल 17 -- सुपौल। जिले के छह प्रखंड की 13 पैक्सों को ई-पैक्स का दर्जा दिया गया है। अब यहां सारे काम ऑनलाइन होंगे। इससे कार्यों के नष्पिादन में पारदर्शिता आएगी। समय की बचत होगी। किसानों को लोन सहित अन्य सरकारी योजना का लाभ लेने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही पैक्सों की आमदनी भी बढ़ेगी। जिले में करीब 174 पैक्स हैं। पिछले साल इनमें से करीब 99 पैक्सों को कम्प्यूटर समेत अन्य डिजिटल उपकरणों से लैस किया गया था। पैक्स प्रबंधकों को ऑनलाइन काम करने के लिए ट्रेनिंग दिलायी गयी थी। पहले चरण में इनमें से 13 पैक्सों को ई-पैक्सा घोषित कर दिया गया है आने वाले समय में चरणवार अन्य पैक्सों को भी ई-पैक्स का दर्जा देने की योजना है। इसके लिए विभागीय स्तर पर पहल जारी है। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रशासक सह जिलाधिकारी कौशल कुमार कहते हैं कि ई-पैक्स का दर...