धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को होगा। धनबाद में प्रवेश परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 4473 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मंगलवार को डीईओ अभिषेक झा की अध्यक्षता में डीईओ कार्यालय में परीक्षा की तैयारी को ले बैठक हुई। बैठक में निर्देश जारी किया गया। परीक्षर्थियों को ससमय पहुंचने को कहा गया है। मौके पर नवोदय विद्यालय बेनागड़िया निरसा से उषा कुजूर, विभिन्न प्रखंडों के बीईईओ, डीईओ कार्यालय के लिपिक स्वप्न समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...