संतकबीरनगर, नवम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में होने वाले दूसरे द्वाबा महोत्सव आयोजन 13 नवंबर से होगा। पांच दिन के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पांच दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव इस बार तहसील मुख्यालय पर होगा। रजिस्ट्री ऑफिस बाग में इसके आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। 13 नवंबर को इसका भव्य शुभारंभ होगा और 17 को समापन होगा। इसमें भोजपुरी नाइट, बॉलीवुड नाइट, आल्हा, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, बालीवाल, कुश्ती और मैराथन महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा। द्वाबा महोत्सव के आयोजन को लेकर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी नीलमणि ने आयोजन स्थल पर बैठक की। उन्होंने कहा कि धनघटा विधान सभा क्षेत्र के सांस्कृतिक, साहित्यिक और सामाजिक वैभव को राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने स्...