मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता वार्ड 14 में शुक्रवार को आयोजित 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने 13 नई सड़क, 12 नाला और दो पंप हाउस की मांग की। कार्यक्रम का आयोजन अखाड़ाघाट रोड में प्रभात जर्दा फैक्ट्री के पास स्थित एक बैंक्वेट हॉल में हुआ। इसमें डीआरडीए के निदेशक (लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन) अभिजीत चौधरी, वार्ड पार्षद अमित रंजन, स्मार्ट सिटी के मैनेजर (तकनीकी) सुभाष, सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। लोगों ने समस्याएं गिनाते हुए अखाड़ा घाट रोड में स्ट्रीट लाइट के अलावा बांध रोड, राधा देवी रोड, एफसीआई रोड, जवाहर सिंह लेन, मेजर साहब गली व आसपास के इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया। साथ ही एसएसपी आवास से अखाड़ा घाट तक नदी किनारे घाट बनाने का अनुरोध किया। अखाड...