गढ़वा, जून 14 -- गढ़वा। शुक्रवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार 2006 के अंतर्गत न्याय निर्णयन पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता राज महेश्वरम ने खाद्य सुरक्षा से संबंधित विभिन्न 13 मामलों का निष्पादन किया। उनमें अवमानक के आठ, गलत ब्रांडेड के दो और बाह्य पदार्थ के तीन मामले थे। उनमें नमूना जांच में गड़बड़ी पाई गई थी। विभिन्न पर्व त्योहार के दौरान खाद्य पदार्थों का नमूना जांच के लिए भेजा जाता है। जिन खाद्य नमूनों के विरूद्ध कार्रवाई की गई उसमे गोंद लड्डू, हल्दी पाउडर, वेजिटेबल ऑयल, पनीर, पंचकन्या मैदा, बूंदी लड्डू, खीरमोहन, बर्फी, नंदन घी, सुपर व नमकीन शामिल थे। संबंधित खाद्य प्रतिष्ठानों पर कुल 2.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। उनमें गढ़वा शहरी क्षेत्र के दुकान/प्रतिष्ठान नौ और रंका व मझिआंव के दो हैं। उक्त सभी प्रतिष्ठानों पर जुर्मान...