सहरसा, दिसम्बर 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता । बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन आगामी 13, 14, 15 दिसंबर को पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी गर्दनीबाग में आयोजित होना है। बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सहरसा के जिला संयोजक कुमार प्रियांशु सिंह ने बताया कि आगामी राज्य सम्मेलन के खुला सत्र में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संवर्गों के कर्मचारी भाग लेंगे ।साथ ही प्रतिनिधि एवं प्रेक्षक के रूप में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भाग ले रहे हैं।वहीं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा सहरसा के जिला मंत्री शरद कुमार ने बताया कि बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ से संबद्ध बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आजादी से पहले से ही अस्तित्व में रहने वाले संघों में शुमार है। जिसका कर्मचारियों के संघर...