प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज की ओर से आगामी 13 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से पराविधिक स्वयंसेवकों की बैठक हुई। बैठक में सभी विधिक स्वयंसेवकों को आमजन को जागरूक करने के लिए पोस्टर और पंफ्लेट वितरित करने तथा डोर-टू-डोर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर 2025 को सुबह 10 बजे से जनपद न्यायालय प्रयागराज तथा समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व संबंधी वाद, बैंक ऋण विवाद, विद्युत विवाद, फौजदारी वाद तथा आपसी सुलह-समझौते से निस्तारित किए जाने योग्य मामलों का समाधान कराया जाएगा। यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम, सचिव, जि...