जामताड़ा, नवम्बर 21 -- 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीतीश निलेश सागा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन में पुलिस का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्री-लिटिगेशन से संबंधित अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन लोक अदालत में सुनिश्चित किया जाए। वहीं दोषमुक्ति एवं निपटान की प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने कहा कि पुलिस एक्ट और मोटर वाहन अ...