बिजनौर, नवम्बर 12 -- पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में बेरोजगार महिला एवं पुरुषों को शूकर पालन विषय पर 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक अखिल कुमार सिंह ने अलका, रिंकी, श्वेता, मेव सिंह, विकास यादव, दीपक, विवेक, ओमवीर, सौरभ, राहुल, मोहित, कपिल, धर्मेंद्र, सतेंद्र सहित कुल 35 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन जिला उद्योग केंद्र के सोहनलाल अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक अखिल कुमार सिंह तथा पीएनबी शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक वरुण कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...