बरेली, अगस्त 25 -- भमोरा। प्रेम प्रसंग के चलते 13 दिन पूर्व घर से गई युवती शादी कर थाने पहुंची। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है। सरदारनगर चौकी क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि उसका गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसकी मां ने उसका रिश्ता दूसरे युवक से तय कर दिया था। इसके बाद युवती 13 अगस्त की सुबह अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई, उसने युवक के साथ आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की मां ने 13 अगस्त को देवेश कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को युवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...