गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में फेफड़ों के संक्रमण के चलते 13 दिन पहले भर्ती हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रताप विहार निवासी संदीप को 31 दिसंबर की दोपहर उसकी बहन रोशनी ने भर्ती करया था। तब से मरीज प्राइवेट रूम में भर्ती था और फिजिशियन की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था। सीएमएस डा. राकेश कुमार का कहना है कि संदीप को फेफड़ों में संक्रमण के साथ सांस लेने में परेशानी थी। तमाम इलाज के बाद मंगलवार को दोपहर मरीज की मौत हो गई। शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...