गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। एसपी डा. ईरज राजा ने जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने 13 थाना प्रभारियों का कार्यक्षेत्र मंगलवार बदला। इसके तहत शहर कोतवाल महेंद्र सिंह को बनाया गया। महेंद्र इससे पहले करंडा थाने पर तैनात थे। शहर कोतवाल रहे दीनदयाल पाण्डेय को गहमर थाने की जिम्मेदारी दी। शैलेंद्र कुमार मिश्रा गहमर से सैदपुर, डीसीआरबी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय को रामपुर माझा, योगेंद्र सिंह को सैदपुर से दिलदारनगर थाने पर भेजा। बिंद कुमार को रामपुर माझा से डीसीआरबी प्रभारी, अशोक कुमार मिश्रा को दिलदारनगर से प्रभारी प्रापर्टी सीजर सेल बनाया। विजय प्रताप प्रापर्टी सीजर सेल से वाचक पुलिस अधीक्षक, शैलेंद्र प्रताप सिंह खानपुर से करंडा थाने पर भेजा गया है। राजू कुमार पाण्डेय को बरेसर से खानपुर, अतुल कुमार मिश्रा पीआरओ पुल...