पीलीभीत, मई 11 -- पीलीभीत। भारतीय योग संस्थान दिल्ली की तरफ से योग द्वारा हड्डी रोग निवारण शिविर का आयोजन 14 व 18 मई को होगा। ये आयोजन प्रात: 6 से 7:30 बजे तक वल्लभनगर कॉलोनी पार्क में होगा। प्रदेश स्तर के योगासन एवं प्राणायाम विशेषज्ञ उपस्थित रहकर हड्डी रोग निवारण को आसन एवं प्राणायाम बताए जाएंगे और अभ्यास भी कराएंगे। आगामी 13 मई तक पंजीकरण की अंतिम तिथि है। पंजीकरण के लिए प्रमुख सदस्यों, शिविर संयोजक निर्मला धमेजा, जिला प्रधान सतीश कुमार शर्मा, जिला मंत्री अनिल कुमार मैनी और जिला संगठन मंत्री मोहित अग्रवाल को दायित्व दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...