मेरठ, जून 9 -- मेरठ। श्री श्याम महाबल सेवा समिति की ओर से लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल माधवपुरम में रविवार को प्रेस वार्ता हुई। समिति सदस्य पंडित रजत शर्मा एवं विशाल शर्मा ने बताया की 13 जून को दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में श्री खाटू श्याम जी का संकीर्तन होगा। मंच संचालक महंत गुरुचरण अरोड़ा भजनों से बाबा को रिझाने आ रहे है। आयुष सोमानी जयपुर, ममता,आगरा,सजल शर्मा हापुड़, सौरभ प्रजापति मेरठ, नरेश पंडित,सांवरिया म्यूजिकल ग्रुप संर्कीतन में प्रस्तुति देंगे। भूमि पूजन नौ जून एवं निशान यात्रा 12 जून को सुबह श्री शिव पंचायती मंदिर से माधवपुरम सेक्टर 1 2, 3 4 होते हुए श्री रामलीला मैदान पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...