बदायूं, जुलाई 6 -- बदायूं। संस्कार भारती की बैठक पार्वती कन्या इंटर कॉलेज के हाल में की गयी। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना ने कहा कि 13 जुलाई के लिए संस्कार भारती भरत मुनि जयंती मनाएगी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। कार्यक्रम स्काउट भवन में आयोजित किया जाएगा। कोई छात्र-छात्रा कार्यक्रम में प्रतिभागी बनना चाहते हैं तो वह संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना और डॉ. प्रतिभा मिश्रा को अपना नाम नोट करा सकते हैं। पूर्व सक्सेना, मुकुल चतुर्वेदी, राजबहादुर सक्सेना, अक्षय, शंकर रावत, डॉ. ममता नौगरिया मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...