लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता होमगार्ड मुख्यालय ने रविवार को 13 जिला होमगार्ड कमांडेंट का तबादला कर दिया। यह कार्रवाई वार्षिक तबादला नीति के तहत की गई हैं। डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें मिर्जापुर में तैनात विनोद कुमार सिंह को बाराबंकी का होमगार्ड कमांडेंट और यहां तैनात धर्मेन्द्र विश्वकर्मा को इसी पद पर उन्नाव भेजा गया है। कासगंज के जिला होमगार्ड कमांडेंट अजय सिंह को पीलीभीत, यहां तैनात अंकिता श्रीवास्तव को मुजफ्फरनगर, यहां तैनात जिला होमगार्ड कमांडेंट सतीश सिंह को श्रावस्ती, शाहजहांपुर से रमेश कुमार को बदायूं, यहां तैनात रमाकांत पाण्डेय को इसी पद पर लखीमपुर खीरी भेजा गया है। लखीमपुर खीरी से दिनेश पाण्डेय को कासगंज और इटावा के जिला होमगार्ड कमांडेंट रविशंकर त्रिवेदी को शाहजहांपुर भेजा ...