छपरा, जनवरी 9 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में 13 जनवरी को एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस नियोजन शिविर में एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रचालक-सहायक के कुल 35 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को 17,240 से 19,050 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा और कार्यस्थल नोएडा निर्धारित किया गया है। नियोजन शिविर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) वेबसाइट ncs.gov.in पर निबंधन होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी घर बैठे इस वेबसाइट के माध्यम से अपना निबंधन करा सकते हैं। इसके अलावा ...