अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़ । नगर अलीगढ़ में कबीर एक्सीलेंस फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित कंप्यूटर लैब वाले विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की मिशन परिवर्तन परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने वाले 13 छात्र-छात्राओं को संस्था के द्वारा रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज अलीगढ़ में निशुल्क लैपटॉप एवं सिम वितरित किए गए। मुख्य अतिथि डॉ विपिन कुमार वार्ष्णेय प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज एवं विशेष अतिथि अरुण सिंह कोऑर्डिनेटर मिशन परिवर्तन रहे। लैपटॉप प्राप्त करने वाले छात्रों में चिरंजी लाल बालिका की भूमि, राधिका सोनी एवं उन्नति शर्मा, बाबूलाल जैन के विपिन कुमार, मनीष शर्मा, देव, डीएवी के अंकश कुमार, धर्म समाज के प्रांशु एवं प्रतीक,रघुवीर सहाय के धर्मा सिंह, महेश्वरी गर्ल्स की करिश्मा, रतन प्रेम डीएवी की ईशा शामिल रहे। इस अवसर पर कंप्यूटर वालिंटि...