प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज। ट्रिपलआईटी में इस साल प्लेसमेंट का प्रदर्शन उम्दा रहा। बीटेक आईटी के विपुल जैन ने जहां सर्वाधिक 1.45 करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया है। वहीं, 13 छात्रों को 70 लाख से लेकर 99 लाख तक के पैकेज मिले और 70 छात्रों को 50 लाख से लेकर 69 लाख तक के पैकेज मिले। ये आंकड़े न केवल भारत के तकनीकी शिक्षा परिदृश्य में संस्थान के बढ़ते कद को उजागर करते हैं, बल्कि अत्यधिक मांग वाली तकनीकी प्रतिभाओं को तैयार करने के लिए ट्रिपलआईटी की प्रतिष्ठा को भी मजबूत करते हैं। अजीत सिंह ने बताया कि इस साल एमटेक आईटी और ईसी के 12 छात्रों को सर्वाधिक 45 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली है। परास्नातक (पीजी) के 122 विद्यार्थियों में से 105 को नौकरी मिली है। इस बार देश-विदेश की की सैकड़ों कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था।

हिंदी...