आगरा, अप्रैल 9 -- सीडीएस, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नेवल अकादमी की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। इसके लिए शहर में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं तीन शिफ्टों में कराई जाएंगी। अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा शहर में बनाए जाने वाले 31 परीक्षा केंद्रों में से 10 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 9 से 11 बजे तक, दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे के मध्य तीन पालियों में सीडीएस और 21 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 से 4:30 बजे के मध्य दो पालियों में एनडीए, एनए की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इस संबंध में 11 अप्रैल को दोपहर तीन बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सूरसदन प्रेक्षागृह में बैठक होगी। बैठक में परीक्षा केंद्रों के सुपरवाइजर, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपैक्टिंग ...