गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को जनपद न्यायालय, वाह्य न्यायालय सैदपुर, मुहम्मदाबाद सहित ग्राम न्यायालय जखनियां, जमानियां के साथ सरकारी प्रतिष्ठानों में किया जाएगा। इसके प्रचार सहित जानकारी देने के लिए मंगलवार को शक्ति सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोक अदालत की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के दसकक्षीय सभागार में बैठक हुई। इसमें विजय कुमार-प्ट,सचिव पूर्णकालिक सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बैंक, बीमा इंश्योरेंस के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होने बताया कि लोक अदालत में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधी, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 एनआईएक्ट, स्टाम्प वाद, पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद, कराधान प्रकर...