मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीवित्पुत्रिका व्रत 13 सितंबर शनिवार को नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो जाएगा। 14 सितंबर रविवार को व्रती 24 घंटे के निर्जला उपवास पर रहेंगी। 15 सितंबर की सुबह 6:27 के बाद व्रत का पारण होगा। ज्योतिष मर्मज्ञ पंडित प्रभात मिश्र, आचार्य संतोष मिश्रा भारद्वाज व पंडित विवेक तिवारी ने बताया कि अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की उदया अष्टमी तिथि को जितिया व्रत मनेगा। महिलाएं पुत्र के दीर्घायु होने और पुत्र रत्न की प्राप्ति को 24 घंटे निर्जला उपवास पर रहेंगी। महंत संजय ओझा ने बताया कि व्रत के एक दिन पहले से तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...