शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- शाहजहांपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के तत्वावधान में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार और जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा के आदेश पर यह कार्यक्रम परिवार न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण एवं जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित होगा। इस अवसर पर बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं के दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस, जनोपयोगी सेवाएं और अन्य छोटे वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव ओम प्रकाश मिश्र ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस सस्ते और सुलभ न्यायिक समाधान का लाभ अ...