अररिया, सितम्बर 19 -- अररिया,निज संवाददाता अररिया आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत के मटियारी वार्ड संख्या एक में बुधवार की रात हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश यादव के बयान पर अररिया आरएस थाने में 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में महेश साह, सुरेंद्र साह,अमेरिका देवी और रूनी कुमारी को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि मटियारी गांव में अररिया आरएस पुलिस कैंप कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...