फतेहपुर, अगस्त 25 -- फतेहपुर, संवाददाता दोआबा की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के लिए बिजनेस प्लान के तहत भेजे जाने वाले प्रस्ताव में कुछ काम को हरी झंडी दे दी गई है। जिसके बाद विभाग जल्द काम शुरू करवाने का खाका खींच रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति दिलाई जा सके। बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत क्षमता वृद्धि के साथ ही उपकेंद्र निर्माण का काम करवाया जाएगा। विभाग द्वारा भेजे जाने प्रस्ताव के सापेक्ष बिजनेस प्लान के तहत 13 करोड़ से कराए जाने वाले कामों को स्वीकृति मिल सकी है। एसई अनिल वर्मा ने बताया कि डिजीजन तृतीय खागा के तहत आने वाले सातों धरमपुर में एक नए उपकेंद्र का निर्माण कराए जाने के साथ ही डिवीजन प्रथम के तहत आने वाले सब डिवीजन मलवां के अंतर्गत आने वाले नीलकोठी उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि का काम करवाया जाएगा। बताया कि यहां पर ...