गोपालगंज, जनवरी 14 -- थावे। स्थानीय प्रखंड की पंचायत रामचंद्रपुर में बुधवार को बिजली कंपनी की टीम ने बकाया वसूली को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दो हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले 13 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। कनीय अभियंता विद्युत अविनाश कुमार ने बताया कि लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण यह कार्रवाई की गई । 318 शिक्षकों ने ही सौंपा संपत्ति का ब्यौरा फुलवरिया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत वेतनभोगी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को अपनी संपत्ति का लिखित ब्योरा देना है। स्थानीय बीआरसी कार्यालय में संपत्ति विवरण जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित है। अब तक कुल 928 शिक्षकों में से मात्र 318 शिक्षकों ने ही अपना संपत्ति विवरण बीआरसी कार्यालय में जमा क...