मोतिहारी, सितम्बर 25 -- चकिया। सुफ़िया यूनानी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि संस्थान से जुड़े 13 अभ्यर्थियों ने आयुष मेडिकल ऑफिसर (यूनानी) के पद के लिए आयोजित सीबीटी परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। यह सफलता कॉलेज के कार्यरत शिक्षकों, पूर्व छात्रों और पूर्व शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। कॉलेज ने इस उपलब्धि पर सभी सफल उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि यह परिणाम संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों की लगन का प्रमाण है। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...