अररिया, अप्रैल 29 -- सुपौल। जिला नियोजनालय की ओर से मंगलवार को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 30 पदों पर बहाली के लिए एक निजी फाइनेंस कंपनी शामिल हुई। सुबह 10 बजे शाम 4 बजे तक आयोजित इस जॉब कैंप में कुल 14 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा समर्पित किया। इसमें 13 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। मौके पर कंपनी प्रतिनिधि विवेक कुमार, गिरिष कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक दीपक कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर गौरव सागर, सुमित कुमार, भूषण कुमार ठाकुर, दुर्गानन्द कुमार, राजु कुमार झा, दीपक कुमार सिंह, अंजनी कुमार त्रिवेदी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...