बरेली, अगस्त 10 -- उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 13 अगस्त तक दिव्यांगजन रोजगार अभियान संचालित कर रहा है। इस दौरान जिले में विगत तीन वर्षों के कौशल प्रशिक्षित दिव्यांग में से अर्ह व इच्छुक अभ्यार्थियों को सेवायोजन/स्व-रोजगार से लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही अन्य दिव्यांगजन को भी सेवायोजन/स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक ने बताया कि उक्त अभियान का हिस्सा बनने के लिए अभ्यर्थी आईटीआई सीबीगंज स्थित कौशल विकास मिशन के ऑफिस में सम्पर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...