आगरा, अगस्त 8 -- बल्केश्वर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का अयोजन 13 अगस्त को होगा। इसमें दिव्यांग अभ्यर्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पंजीकरण किया जाएगा। जिला कौशल प्रबंधक ने बताया कि इच्छुक दिव्यांग अभ्यर्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध में जानकारी देकर उनका पंजीकरण किया जायेगा। इच्छुक दिव्यांग अभ्यर्थी अपने दस्तावेज लेकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...