लखनऊ, सितम्बर 30 -- क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की देखरेख में 21वीं बीबीडी लीग (बी एंड सी) की शुरुआत 13 अक्तूबर से होगी। लीग में प्रतिभाग करने वाली टीमों को एंट्री फीस के साथ फार्म भर कर आठ अक्तूबर तक जमा करने होंगे। यह जानकारी सीएएल के सचिव केएम खान ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर को पूल ड्रा हो जायेगा। इस बार बी डिवीजन खेलने वाली टीम को आठ और सी डिवीजन खेलने वालों को नौ मैच खेलने होंगे। उन्होंने बताया कि जिन क्लब एवं अकादमी ने अपने खिलाड़ियों का नवीनीकरण करवाया और अब तक कार्ड नहीं लिया है, वे अपने कार्ड ऑफिस से अवश्य प्राप्त कर ले। उन्होंने बताया कि इस बार लीग खेलने वाले खिलाड़ियों को एसोसिएशन के नियमों के आधार पर उनके परफार्मेँस देखकर चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। जिन खिलाड़ियों का परफार्मेंस एसोसिएशन के नियमों के तहत ...