मोतिहारी, अक्टूबर 30 -- मोतिहारी, हिप्र.। मतदान पदाधिकारी व कर्मी का गुरुवार से द्वितीय स्तरीय प्रशिक्षण सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बनकट में प्रारंभ हुआ। मतदान दल के पदाधिकारी व कर्मी का वैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग भी कराया गया। कुल 1290 मतदानकर्मियों ने बैलेट से मतदान किया। जिसमें 33 वोटर ऐसे थे जो दूसरे जिला के हैं और पूर्वीचम्पारण जिला में उनकी पोस्टिंग है। उनका मतदान केन्द्र प्रेक्षा गृह में बनाया गया था। देर शाम तक काफी संख्या में मतदानकर्मी बैलेट से वोट देने के लिये पंक्ति में खड़े हुये थे। आठ बजे रात तक वोटिंग चलने का अनुमान है। वोटिंग करने वाले मतदान कर्मियों ने वहां पर अपना सेल्फी भी लिया। इसके लिए वहां पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के तहत मतदान दल के वैसे कर्मी जिन्होंने फार...