गाजीपुर, अप्रैल 25 -- गाजीपुर। संत निरंकारी सत्संग भवन देवकठिया जंगीपुर में गुरुवार को निरंकारी बाबा गुरूबचन सिंह महाराज के बलिदान दिवस पर 129 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। रक्तदान का शुभारंभ बाल किशोर न्यायायिक बोर्ड के सदस्य नीरज कुमार मानव ने फीता काटकर किया। उसके बाद गाजीपुर ब्रांच के मुखी सुबेदार यादव ने सुमिरन कराया। रक्तदान शिविर के बाद मानव एकता दिवस कार्यक्रम के तहत सत्संग का आयोजन किया गया। संत रामबचन ने कहा कि निरंकारी मिशन का संदेश है कि रक्त नालियों में नहीं बल्कि इंसान की नाड़ियों में बहना चाहिए। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संचालक शिवचंद राम, ब्रांच मुखी सुबेदार यादव, मुकेश कुमार, सुंदर लाल, निर्मला प्रजापति, राम पलट राम, धर्मेंद्र कुमार, पूनम देवी, सुनीता, चिकित्सको की टीम में मौजूद रही। इस मौके पर क्ष...