किशनगंज, जनवरी 25 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की तीन दिवसीय 129वीं जयंती समारोह के अवसर पर शनिवार को ठाकुरगंज के नेताजी मार्केट स्थित नेताजी की प्रतिमा के समक्ष भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 129 दीप प्रज्वलित कर नेताजी को नमन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के देश की आज़ादी में दिए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी का साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस मौके पर ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, वरिष्ठ कृषक नगराज नखत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजली सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश करनानी, अनिल महराज, विजय शर्मा, पार्षद अमित...