कटिहार, मई 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हर छात्र का सपना होता है कि वह ऊंची उड़ान भरे, नई ऊंचाइयों को छुए और अपने माता-पिता का नाम रोशन करे। लेकिन कई बार आर्थिक समस्याएं इस सपने की राह में दीवार बनकर खड़ी हो जाती हैं। जिले के 1275 ऐसे ही होनहार छात्रों के सपनों को पंख देने के लिए जिला प्रशासन ने शिक्षा ऋण योजना का शुभारंभ किया है। डीआरसीसी (जिला निबंधन और परामर्श केंद्र) के माध्यम से यह शिक्षा ऋण ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे छात्रों को उनकी शिक्षा में वित्तीय सहायता मिल सकेगी। आसान प्रक्रिया, बड़ा अवसर: डीआरसीसी के जिला प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस योजना को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। छात्रों को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता से जुड़े दस्तावेज और बैंक खाता विवरण जमा करना होग...