मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चोरनियां गांव में गुरुवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर 127 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि होली में बिक्री के लिए शराब की खेप मंगाई गई है। उसके बाद छापेमारी कर शराब जब्त की गई। पुलिस को देखकर भाग रहे तस्कर को खदेड़कर दबोच लिया गया। मामले में श्रवण सहित एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...