मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- औराई, एसं। कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी की 127वीं जयंती बेनीपुर गांव में मंगलवार को नया आवास की जमीन पर मनाई गई। यहां बृज किशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन ई. अंजनी कुमार बेनीपुरी ने किया। मुख्य अतिथि कांटी के विधायक व ई. अजीत कुमार ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि बेनीपुर गांव तक सड़क बनवाया जाए। अजीत कुमार ने कहा कि बागमती नदी के तट पर बसे बेनीपुर गांव की मिट्टी को नमन करते हैं, जहां से कलम के जादूगर का उदय हुआ। उन्हें राष्ट्रकवि दिनकर जी भी भगवान मानते थे। श्रीबाबू जैसे लोग बेनीपुरी जी का बड़ा आदर करते थे। उन्होंने हिंदी साहित्य में क्रांति लाई थी। अपनी लेखनी से उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई। देश जब तक रहेगा, बेनीपुरी की जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से,...