महाराजगंज, मई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा व मुजुरी फीडर के 12668 उपभोक्ताओं पर बकाया साढ़े छप्पन करोड़ रूपया है। विभाग के एसडीओ राहुल द्विवेदी ने अपील की है कि उक्त लोग बिल के बकाये का भुगतान अविलंब कर दे। अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि बिजली उपकेंद्र पनियरा और मुजुरी के सभी बिजली के उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वह सभी लोग अपने बिजली बिल के बकाया का भुगतान समय से कर दे अन्यथा की स्थिति में बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा। फिर उसके बाद भी बकाया जमा नहीं किया गया तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि पनियरा और मुजुरी उपकेंद्र के एक हजार रुपए से लेकर पचास हजार रुपए तक के उपभोक्ताओं के पास 23 करोड़ रुपए बकाया है। वही पचास हजार रुपए से लेकर एक लाख तक के उपभोक्ताओं के पास चौदह करोड...