कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर। मौसम में बदलाव के बीच हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) में बीते 24 घंटे में 1260 मरीज पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक सभी को हृदय संबंधी शिकायतें थीं। गंभीर हालत को देखते हुए 70 मरीजों को भर्ती किया गया। वहीं पांच मरीज सांस थमने के बाद अस्पताल लाए गए जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया। निदेशक डॉ.राकेश वर्मा ने बताया मौसम में उतार चढ़ाव के चलते बड़ी संख्या में उच्च रक्तचाप के रोगी अस्पताल पहुंच रहे हैं। सलाह है कि सर्दी में घर से निकलने में सावधानी बरतें। सिर ढककर व ठीक से कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें। रक्तचाप संबंधी रोगों से पीड़ित व्यक्ति नियमित रूप से दवा का सेवन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...