मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता नेशनल हेरिटेज में शामिल लंगट सिंह कॉलेज गुरुवार को 126 वर्ष का हो गया। पांच कमरे से शुरू हुआ सफर आज 100 से अधिक कमरों और आधुनिक कक्षाओं तक पहुंच गया है। एलएस कॉलेज की वेदशाला को यूनेस्को ने अपनी सूची में जगह दी है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह तीन दिन यानी तीन से पांच जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कॉलेज में एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यनंद राय और केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी करेंगे। इसके अलावे ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल और बिहार विवि सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अनिल सिन्हा मौजूद रहेंग...