मोतिहारी, फरवरी 15 -- कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने शुक्रवार रात्री गश्ती के दौड़ान एक सौ छब्बीस लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ा है जबकि दो रात्री का फायदा उठाकर भाग निकला। गश्तीदल का नेतृत्व सअनि जितेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रात्री गश्ती के दौरान चांदमोहन चौक के पास तीन साइकिल पर तस्कर शराब की खेप लेकर आता दिखा। परन्तु पुलिस पर नजर पड़ते ही वे साइकिल फेंक भागने लगा। एक को जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि दो रात्री का फायदा उठा भाग निकले। गिरफ्तार कारोबारी ढ़ाका थाना क्षेत्र के बिश्वम्भरपुर का नागेंद्र शर्मा है। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि भागे तस्करों की शिनाख्त की जा रही है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...