रिषिकेष, अगस्त 25 -- मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 125 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। सोमवार को अमित ग्राम शहीद स्मारक में आयोजित शिविर का शुभारंभ आयोजक पूर्व मेयर अनिता ममगाईं ने किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य जांच के महत्व के प्रति जागरूक होना जरूरी है। नियमित स्वास्थ्य जांच करवा कर हम कई बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। जागरूकता ही हमारी सुरक्षा है। कहा कि मैक्स अस्पताल ने उनके आग्रह पर शिविर आयोजित किया है। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित सलाह ही। शिविर में लोगों के ब्लड, शुगर, रक्तचाप की निशुल्क जांच भी की गई। स्थानीय पार्षद बीरेंद्र रमोला ने कहा कि स्वास्थ्य शिवि...