मधुबनी, जुलाई 23 -- मधुबनी। बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने का मैसेज आने लगा है। इससे उपभोक्ताओं में खुशी देखी जा रही है। इससे जिले के करीब 7 लाख घरेलु उपभोक्ताओं को फायदा होगा। एक मैसेज में उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार 1 अगस्त, 2025 से ( अर्थात जुलाई माह के बिल से ) राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। वहीं दूसरे मैसेज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भी वहीं बात कहा जा रहा है। उपभोक्ता रमण कुमार, सुमन झा, दिलीप कुमार सिंह, नीरज कुमार ने बताया कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने का मैसेज तो आ गया है। लेकिन 125 यूनिट के बाद कितना लगेगा बिल इसका विभाग द्वारा निर्धारण नहीं किया गया है। न अभी तक कोई गाइड लाइ...