किशनगंज, जुलाई 29 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना की विस्तृत जानकारी देने के लिए सोमवार को ठाकुरगंज के प्रसिद्ध हरगौरी शिव मंदिर के समीप विद्युत विभाग द्वारा एक शिविर लगाया गया। शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली से संबंधित जानकारी उपभोक्ताओं को दी गई। इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना 1 अगस्त 2025 से ही लागू की जाएगी । जिसमें जुलाई माह की विद्युत बिल पर उपभोक्ता द्वारा जितने भी यूनिट विद्युत खर्च किया जाएगा। उसमें से 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि इस सुविधा के लिए उपभोक्ताओं द्वारा कोई आवेदन नहीं चाहिए। यह लाभ बिजली बिल में अपन...