सीवान, सितम्बर 18 -- सीवान। शहर में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना का झांसा देकर साइबर ठग लोगों के खाते साफ कर रहे हैं। उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर बिजली विभाग के नाम से मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसमें लिखा होता है कि आपका 125 यूनिट फ्री बिजली का अपडेट बाकी है, तुरंत लिंक पर क्लिक कर सत्यापन करें। जैसे ही लोग लिंक खोलकर अपनी जानकारी दर्ज करते हैं, उनके बैंक खातों से पैसे उड़ जाते हैं। बिजली विभाग ने साफ किया है कि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह का अपडेट या फ्री यूनिट का दावा लिंक के जरिए नहीं किया जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...