सोनभद्र, अगस्त 24 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। आरोग्य केंद्र बनवासी सेवा आश्रम में जननांग एवं यौन-संचरित रोगों से बचाव के लिए ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया गया। इस टीकाकरण शिक्षा निकेतन गोविंदपुर, जीवनशाला मनबसा, फरीपान और बकुलिया के कुल 125 छात्राओं को लाभान्वित किया गया। भारत सिरम इंस्टीट्यूट वाराणसी एवं अपोलों फाउंडेशन गुजरात के सहयोग से टीकाकरण कराया गया। आरोग्य केंद्र बनवासी सेवा आश्रम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० विभा ने छात्राओं को बताया कि एचपीवी एक ऐसा वायरस है, जो मुख्य रूप से यौन-संचारित रोगों के रूप में फैलता है। यह सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण माना जाता है। उन्होंने कहा कि इस टीके से गर्भाशय, गले, मुंह समेत पांच प्रकार के कैंसर से बचाव संभव है। डा० विभा ने यह भी बताया कि 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को इस टी...